भारतीय कंपनियों को हैकिंग के खतरे में डाल रहे अपंजीकृत उपकरण
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
भारतीय कंपनियों पर हैकिंग का खतरा बना रहता है क्योंकि कई कर्मचारी कंपनी के नेटवर्क से जुड़ने के लिए अपंजीकृत उपकरणों का उपयोग करते हैं। यह बात अमेरिकी नेटवर्क कंपनी सिस्को ने कही है। हैकिंग पर अध्ययन करने के लिए सिस्को ने 27 देशों के 6,700 सुरक्षा पेशेवरों को शामिल किया, जिसमें 1,000 सुरक्षा पेशेवर भारत से थे। इनमें से 95% लोगों ने कहा कि कर्मचारी कंपनी के नेटवर्क से जुड़ने के लिए अपंजीकृत उपकरणों का उपयोग करते हैं।