अमेरिका में 17 साल तक धमाके करने वाले युनाबॉम्बर प्रोफेसर की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Encyclopaedia Britannica
युनाबॉम्बर के नाम से जाने वाले थिओडोर जॉन कजिंस्की की 10 जून को मौत हो गई। 81 वर्षीय कजिंस्की तेज दिमाग के साथ-साथ शातिर अपराधी था। अमेरिका में दहशत फैलाने वाले कजिंस्की के ऊपर 3 लोगों की हत्या का आरोप था। इस खुंखार अपराधी ने वर्ष 1978 से 1995 के बीच 17 बम विस्फोट किए। उसको पकड़ने के लिए एफबीआई ने अपने इतिहास की सबसे लंबी और महंगी जांच चलाई।