'घोस्ट ऑफ कीव' की मौत, तबाह कर दिए थे 40 रूसी विमान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: India Today
रूस और यूक्रेन की जंग के दौरान 'घोस्ट ऑफ कीव' कहे जाने वाले पायलट की मौत हो गई है। मिग-29 के यूक्रेनी पायलट को ये नाम इसलिए दिया गया था, क्योंकि उसने युद्ध के दौरान दर्जनों रूसी लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। पायलट की पहचान मेजर स्टीफन ताराबल्का के रूप में हुई। उन्हें सेना के सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द गोल्डन स्टार' और 'हीरो ऑफ यूक्रेन' से नवाजा गया।