रूस में हिरासत में लिए गए करीब 100 प्रदर्शनकारी, पोप ने चेताया
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Rferl
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को घोषणा की थी कि जल्द यूक्रेन के चार इलाकों में तीन लाख रिजर्व सैनिकों को तैनात करेंगे। उनकी इस घोषणा के बाद से ही देशभर में पहले से हो रहे प्रदर्शन और तेज हो गए हैं। इस बीच करीब 100 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए। दूसरी तरफ, पोप फ्रांसिस ने पुतिन के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की चेतावनी को पागलपन करार दिया।