लंदन से सिंगापुर जा रहे विमान में टर्बुलेंस से एक यात्री की मौत, 30 घायल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
एक चौंकाने वाली घटना में लंदन से सिंगापुर जा रहा सिंगापुर एयरलाइंस का विमान भीषण टर्बुलेंस में फंस गया। इस वजह से विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई और कम से कम 30 यात्री घायल हुए हैं। विमान की बैंकॉक में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है और घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विमान में 211 यात्री और चालक दल के 18 सदस्य सवार थे।