x

आज मुंबई से टकरा सकता है तूफान ‘निसर्ग’

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

चक्रवाती तूफान निसर्ग ने अपना रुख मुंबई की तरफ किया। इसका असर महाराष्ट्र के कई जिलों में दिखा। यहां मुंबई, पालघर, अलीबाग और ठाणे में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बड़े पैमाने पर तबाही की आशंका को देखते हुए सरकार और प्रशासन की तरफ से तैयारियों को बढ़ाया गया। पालघर के केलवा गांव में समुद्र तट निर्जन हैं। कोलिवाडा और अलीबाग से लोगों को बाहर निकाला गया।