आज अमेरिका में एक घंटे आगे की जाएंगी घड़ियां, जानें क्यों किया जाता है ऐसा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Pixabay
डेलाइट सेविंग टाइम प्रणाली के तहत हर साल मार्च के दूसरे रविवार को अमेरिका में समय एक घंटे आगे बढ़ाया जाता है। ये प्रणाली 19वीं सदी से बदले मौसम में दिन की रोशनी के अधिकतम उपयोग के लिए बनाई गई। पूरे साल समय का संतुलन बना रहे, इसलिए नवंबर के पहले रविवार को घड़ियां वापस एक घंटे पीछे की जाती हैं। जबकि मार्च में एक घंटे आगे की जाती हैं।