x

चीन से सामना करने के लिए, लेह में एलएसी के साथ-साथ बनेगा 135 किलोमीटर लंबा हाईवे

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: News18

चीन के साथ खुलकर सामना करने के लिए अगले 2 सालों में चुशुल से देमचोक तक वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ लगभग 135 किमी लंबा सिंगल लेन राजमार्ग बनाया जाएगा। यह राजमार्ग देश के लिए एक अहम रणनीतिक सड़क होगी। प्रक्रिया की शुरूआत करते हुए सोमवार को सीमा सड़क संगठन ने चुशुल-दुंगती-फुकचे-देमचोक राजमार्ग, जिसे सीडीएफडी सड़क के नाम से भी जाना जाता है, उसके निर्माण के लिए बोलियां आमंत्रित की।