रोक लगने से 3 दिन पहले सरकार ने दिया था 10,000 चुनावी बॉन्ड छापने का आदेश
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
चुनावी बॉन्ड को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा जानकारी में सामने आया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी बांड को असंवैधानिक करार दिए जाने से 3 दिन पहले सरकार ने 10,000 बॉन्ड की छपाई को मंजूरी दी थी। हर बॉन्ड की कीमत 1 करोड़ रुपये थी, यानी कुल 1 लाख करोड़ रुपये के बॉन्ड छापे जाने थे। हालांकि, कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने छपाई पर रोक लगा दी थी।