केरल का यह गांव 26 जनवरी 2023 तक होगा शत प्रतिशत हिंदी साक्षर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: indian express
दक्षिण भारत में हिंदी का विरोध होता रहा है। इस बीच केरल का एक गांव पूरी तरह 100 प्रतिशत हिंदी भाषी बनने जा रहा है। ये गांव चेल्लानूर है जोकि कोझिकोड जिले में स्थित है। गांव वालों का कहना है कि यहां काम करने वाले ज्यादातर हिंदी भाषी उनसे एवम् हिंदी भाषी राज्यों के साथ संपर्क साधने के लिए वे हिंदी सीख रहे हैं। 26 जनवरी 2023 तक गांव शत प्रतिशत हिंदी साक्षर हो जाएगा।