दुनिया का सबसे उम्रदराज दंत चिकित्सक है यह व्यक्ति, उम्र है 99 साल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
जापान के रहने वाले डॉ एत्सुरो वतनबे नामक व्यक्ति को गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड ने 'दुनिया के सबसे उम्रदराज दंत चिकित्सक' के रूप में मान्यता दी है। एत्सुरो का जन्म 31 अक्टूबर 1924 को यामानाशी प्रांत के ओशिनो गांव में हुआ था और इस हिसाब से वह अब 99 साल और 133 दिन के हो चुके हैं। 15 साल की उम्र से ही एत्सुरो ने दंत चिकित्सक बनने का फैसला कर लिया था और वह इसमें सफल भी हुए।