इंग्लैंड के इस व्यक्ति ने लगाई लगभग 16,000 किलोमीटर दौड़, एक साल तक दौड़ा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
जहां ज्यादातर लोग कुछ कदम चलकर ही थक जाते हैं, वहीं कुछ लोगों की सहनशक्ति उन्हें मीलों तक दौड़ा सकती है। इसी कड़ी में इंग्लैंड के एक व्यक्ति ने दौड़ लगाकर इतिहास रच डाला। 'हार्डेस्ट गीजर' नाम से मशहूर इस व्यक्ति ने संपूर्ण अफ्रीका की दौड़ लगाई है। उन्होंने 352 दिनों में 9,940 मील (16,000 किलोमीटर) से अधिक का रास्ता तय किया।