ये है दुनिया का सबसे महंगा हैमबर्गर, गिनीज बुक में दर्ज है नाम
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
हैमबर्गर एक मांसाहारी व्यंजन होता है और रेस्टोरेंट और स्ट्रीट पर यह आपको 300 से 500 रुपये में मिल जाएगा तो ऐसे में आपको क्या लगता है कि 'दुनिया के सबसे महंगे हैमबर्गर' की कीमत कितनी होगी? बता दें कि दुनिया के सबसे महंगे हैमबर्गर की कीमत 5,000 यूरो यानी 4.48 लाख रुपये है। इस हैमबर्गर को साल 2021 में शेफ रॉबर्ट ने नींदरलैंड के गांव वूरथुइजन में स्थित द डाल्टन्स रेस्टोरेंट के मैन्यू में शामिल किया था।