x

समुद्र के पानी से बचाने के लिए डेनमार्क के 120 साल पुराने इस लाइट हाउस को 80 मीटर दूर शिफ्ट किया गया

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: dainik bhaskar

सन 1900 में डेनमार्क के उत्तर-पश्चिम समुद्री तट से 200 मीटर दूर बने लाइट हाउस को, समुद्र के पानी से बचाने के लिए रेलवे की पटरियों, जेसीबी और रोबोटिक तकनीक की सहायता से इसे 80 मीटर दूर खिसकाया गया है। इसे खिसकाने में करीब 5.28 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 120 साल पुराना यह लाइट हाउस 23 मीटर लंबा है, हर साल लगभग ढाई लाख पर्यटक इसकी खूबसूरती देखने यहाँ आतें हैं।