ये हैं 'दुनिया के सबसे छोटे ताश के पत्ते', बना विश्व रिकॉर्ड
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
नए साल के मौके पर लोग तरह-तरह के संकल्प लेते हैं। ऐसे ही लंदन के प्रोडक्ट डिजाइनर और इंजीनिजर रॉब हॉलिफैक्स ने 'दुनिया के सबसे छोटे ताश के पत्ते' बनाने का संकल्प लिया था और वह इसमें भी सफल हुए। इन ताश का आकार चावल के दाने के समान है यानी ये 5 मिमी लंबे और 3.6 मिमी चौड़े हैं, जिनके जरिए रॉब ने गिनीज बुक में अपनी जगह बना ली है।