रेडियो कॉलर से चीतों की मौत के सबूत नहीं, एनटीसीए ने मौतों को नेचुरल माना
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ndtv
कूनो नेशनल पार्क में हुई चीतों की मौतों को एनटीसीए ने नेचुरल माना है। अथॉरिटी ने कहा कि मीडिया में रेडियो कॉलर के कारण चीतों की मौत की रिपोर्ट्स आई, लेकिन इसके साइंटिफिक सबूत नहीं मिले। एनटीसीए इंटरनेशनल चीता एक्सपर्ट्स, दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के वेटरनरी डॉक्टर्स के साथ नियमित बातचीत कर रही है। एनटीसीए ने कहा कि रेस्क्यू, रिहैबिलिटेशन और अन्य सुविधाओं के साथ चीता रिसर्च सेंटर भी बनाया जाएगा।