x

दुनियाभर में मौजूद पक्षियों की 48 प्रतिशत प्रजातियों की आबादी में आई गिरावट- अध्ययन

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

प्रकृति में बढ़ते मानवीय हस्तक्षेप और जलावायु परिवर्तन के कारण दुनियाभर में मौजूद पक्षियों की कुल प्रजातियों में से 40 प्रतिशत की आबादी में लगातार गिरावट आ रही है। इसी तरह 39 प्रतिशत प्रजातियों की आबादी स्थिर है और महज छह प्रतिशत की आबादी में इजाफा हो रहा है। इसके अलावा सात प्रतिशत प्रजाति विलुप्त हो गई है। मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में पक्षियों की प्रजातियों पर किए गए अध्ययन में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।