जिस नदी में डूबकर मरे बच्चे, ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर उसके ऊपर पुल बनाया
Shortpedia
Content TeamImage Credit: twitter
बिहार में मुजफ्फरपुर के मधुरपट्टी इलाके में जिस बागमती नदी में डूबकर बच्चों की मौत हुई थी, उस नदी पर ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर चचरी (लकड़ी और टाट का) पुल बनाया है। मधुरपट्टी इलाके में लोगों को अपने जरूरी कामों के लिए नदी को पार करके दूसरी तरफ जाना पड़ता है। नदी पर कोई पुल न होने से नाव ही एकमात्र सहारा थी। हादसे के बाद दूसरे गांव के लोगों ने भी नदी पर चचरी पुल बनाया है।