x

हाईस्पीड ब्रॉडबैंड 5जी को लेकर फैली अफवाह पर संयुक्‍त राष्‍ट्र ने जारी किया यह बयान

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

यूएन ICTI ने ईस्पीड ब्रॉडबैंड 5जी से कोरोना संक्रमण फैलने की अफवाह को खारिज करते हुए कहा, 'संक्रमण का ऐसी किसी भी तकनीक से कोई लेना-देना नहीं है।' वहीं इंस्टिट्यूट की प्रवक्ता मोनिका गेहनर ने बताया, 5जी और कोरोना के बीच संबंध कोरी अफवाह है और COVID-19 का ऐसी किसी भी तकनीक से कोई सरोकार नहीं है। कोरोना वायरस 5जी मोबाइल नहीं होने वाले देशों में भी फैल रहा है।