भारत में लव मैरिज का चलन बढ़ा, 3 साल में 68% तक घटी अरेंज मैरिज- सर्वे
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
वेडिंग वायर इंडिया की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लव मैरिज का चलन बढ़ा। पिछले तीन वर्षों में अरेंज मैरिज में 24% की कमी आई। 2020 में 68% जोड़ों ने अरेंज मैरिज की थी; 2023 में यह आंकड़ा घटकर 44% हुआ। 41% कपल शादी की प्लानिंग 4-6 महीने में करते हैं तो 32% 1-3 महीने के भीतर। वेडिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने में 11% बढ़ोतरी हुई।