हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी की राह हुई आसान, स्टील गार्डर पुल बनकर तैयार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Amar Ujala
उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भ्यूंडार गांव के समीप हेम गंगा पर 135 मीटर लंबा स्टील गार्डर पुल बनकर तैयार हो गया। यह क्षेत्र में सबसे लंबा गार्डर पुल है। इससे फूलों की घाटी की राह अब कुछ आसान हो गई। इस पुल पर 20.73 करोड़ की लागत आई। वर्ष 2013 की जल प्रलय के दौरान हेम गंगा में बाढ़ आने से यहां बना पुल बह गया था।