पहले थ्री-टियर इकोनॉमी डिब्बे के जरिए अब गरीब भी एसी ट्रेन में कर सकेंगे सफर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
रेल कोच फैक्टरी को रेल मंत्रालय से मिले 248 डिब्बे बनाने के लक्ष्य में से विकट परिस्थितियों के बीच 15 कोचों की पहली रैक रवाना हुई। नॉर्दर्न-वेस्टर्न रेलवे, नॉर्दर्न-सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे को ये रैक भेजे। कोचों के डिजाइन में कई बदलाव हुए। प्रत्येक कोच में दिव्यांगों के हिसाब से शौचालय के दरवाजे लगे। पहले थ्री-टीयर इकोनॉमी डिब्बे के जरिए अब गरीब भी एसी ट्रेन में सफर कर सकेंगे।