सिरदर्द से परेशान था शख्स, जांच की तो दिमाग में मिले टेपवर्म के अंडे
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
सिरदर्द और माइग्रेन एक आम समस्या बन गई है, जिसके चलते लोग डॉक्टरों के पास इलाज के लिए जाते हैं। हालांकि, कई बार समस्या इतनी गंभीर और खौफनाक निकलती है कि खुद डॉक्टर भी अचंभित हो जाते हैं। ऐसा एक मामला अमेरिका में सामने आया है। यहां माइग्रेन से पीड़ित एक व्यक्ति इलाज के लिए गया। डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि उसके दिमाग में टेपवर्म (फीता कृमि) के अंडे हैं।