GHI रिपोर्ट को सरकार ने बताया गलत, कहा- देश की छवि खराब करने का प्रयास
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
भारत सरकार ने शनिवार को जारी हुई ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) की रैंकिंग को खारिज कर दिया है। इस इंडेक्स में भारत को 121 में से 107वें स्थान पर रखा गया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार की तरफ से कहा गया है इसमें भुखमरी की गलत गणना की गई है और दावा किया इसकी गणना त्रुटिपूर्ण है। सरकार ने कहा कि भारत को 107वें स्थान पर रखना देश की छवि को खराब करने के प्रयासों का हिस्सा है।