बिहार में 12वीं के पहले टॉपर को मिलेगे 1 लाख रूपये, आज वाले है बोर्ड के नतीजे
Shortpedia
Content Team
Image Credit: NDTV
आज बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे आने वाले वाले है. कुछ ही देर में biharboard.ac.in पर रिजल्ट देखे जा सकते है. इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पहले नम्बर के टॉपर को राज्य सरकार की तरफ से 1 लाख रूपये नगद और साथ में लैपटॉप व किंडल बुक दिए जाने की घोषणा की गई है. दूसरे नंबर के टॉपर को 75 हज़ार रूपये जबकि तीसरे टॉपर को 50000 रूपये की पुरूस्कार राशि दी जाएगी. इसके अलावा चौथे और पांचवे टॉपर को 15000 रूपये नगद और लैपटॉप दिया जाएगा.