x

जेट विमान की पहली व्यावसायिक उड़ान आज ही हुई थी शुरू, फ्रांसीसियों ने आज ही भारत को सौंपा था चंद्रनगर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आज ही पहली बार जेट विमान ने 1952 में लंदन से जोहांसबर्ग के बीच व्यावसायिक उड़ान भरी थी। ब्रिटिश ओवरसीज एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने ये उड़ान शुरू की थी। डी हैवलैंड कंपनी के कोमेट वन विमान में 44 यात्रियों के बैठने की जगह थी। आज ही के दिन 1950 में कोलकाता के पास स्थित चंद्रनगर को फ्रांसीसियों ने भारत को सौंपा था। 1692 में फ्रांसीसियों ने यहां कंपनियां शुरू की थी।