आज ही जयपुर शहर की स्थापना हुई, आज ही रॉयल बंगाल टाइगर भारत का राष्ट्रीय पशु बना
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: big cats india
आज ही के दिन 1972 में 'इंडियन बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ' ने रॉयल बंगाल टाइगर को भारत के राष्ट्रीय पशु के तौर पर स्वीकार किया। यह भारत में पाई जाने वाली बाघ की आठ प्रजातियों में से एक है। रॉयल बंगाल टाइगर अन्य बाघों के मुकाबले फुर्तीला और ताकतवर है। दूसरी तरफ, 18 नवंबर 1727 को आज ही के दिन महाराजा जय सिंह ने जयपुर शहर की स्थापना की। इसके आर्किटेक्ट बंगाल के विद्याधर चक्रवर्ती थे।