अफगानिस्तान में विस्फोट से प्रतिमाह करीब 120 लोग होते हैं हताहत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अफगानिस्तान में अस्पष्टीकृत तोपखाने व बारूदी सुरंगों के कारण प्रतिमाह विस्फोट की चपेट में आकर करीब 120 लोग हताहत होते हैं। इनमें से कई मारे जातें हैं, जबकि कई गंभीर रूप से घायल होते हैं। ऐसे लोगों के अंग तक क्षत-विक्षत हो जाते हैं। अफगानिस्तान के माइन एक्शन कोआर्डिनेशन निदेशालय ने ये जानकारी दी। गौरतलब है कि 2001 में ये आंकड़ा 40 था, जो अब 120 तक पहुंच गया है।