सेवा क्षेत्र में तेजी, 14 साल में सबसे ज्यादा नौकरियां मिलीं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: tech republic
देश की सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में लगातार सुधार दिख रहा है। नए कारोबार में मजबूत बढ़त, मांग में सुधार व रोजगार सृजन के दम पर अगस्त में एसएंडपी ग्लोबल इंडिया का सेवा कारोबारी गतिविधि सूचकांक बढ़कर 57.2 पहुंचा। जुलाई में यह चार महीने के निचले स्तर 55.5 पर था। इस दौरान नौकरियां 14 साल में सर्वाधिक मिलीं। अगस्त में लगातार 13वें महीने सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में सुधार हुआ।