तमिलनाडु के मछुआरे ने अपने समुदाय के लिए तैयार किया देश का पहला 'रेडियो चैनल'
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के एक मछुआरे ने अपने समुदाय के लिए देश का पहला रेडियो चैनल स्थापित किया है। आर्मस्ट्रांग फर्नांडो नाम के मछुआरे ने 'कदल ओसई एफएम 90.4' शुरू किया है। यह मछुआरों के लिए भारत का पहला और एकमात्र रेडियो चैनल है। फर्नांडो ने बताया, 'यह हमारे समुदाय को समर्पित है, जिसमें हम महिलाओं के लोक गीत, मछुआरों के संगीत एवं हमारे क्षेत्र से संबंधित कार्यक्रमों को प्रस्तुत करते हैं'।