JFK हवाई अड्डे पर स्विस एयर का विमान 4 अन्य विमानों से टकराने से बचा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अमेरिका के न्यूयॉर्क में JFK हवाई अड्डे पर स्विस एयर का विमान संचार तंत्र में गड़बड़ी के कारण 4 अन्य विमानों से टकराते-टकराते बच गया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, यह घटना 17 अप्रैल को उस समय हुई, जब स्विस एयर हवाई पट्टी से अमेरिका से ज्यूरिख के लिए उड़ान भर रहा था। पायलट के उड़ान रद्द करने से एक बड़ा हादसा टल गया। अमेरिका का संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) मामले की जांच कर रहा है।