x

सुदर्शन पटनायक ने 1,500 किलो टमाटर और रेत से बनाई सैंटा की मूर्ति

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Odisha Diary

सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा में क्रिसमस पर रेत और 1,500 किलो टमाटर से सैंटा की मूर्ति बनाई, जो 27 फीट ऊंची और 60 फीट चौड़ी है। क्रिसमस 2021 पर, उन्होंने 5,400 लाल गुलाब और अन्य फूलों की मदद से पुरी समुद्र तट पर सेंटा क्लॉस की 50 फीट लंबी, 28 फीट चौड़ी रेत की मूर्ति बनाई थी। पिछले 17 वर्षों से, वह क्रिसमस के दौरान सैंड आर्ट बना रहे हैं।