40 की उम्र के बाद अकेले रहना चाहते हैं पुरुष- स्टडी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: date like a grown up
एक स्टडी के मुताबिक, 40 साल की उम्र के बाद ज्यादातर पुरुष अकेले रहना चाहते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में मनोविज्ञान के प्रोफेसर ज्यॉफ मैकडोनाल्ड ने यह रिसर्च की। सैंट बैरबारा की सोशल साइकोलॉजिस्ट बेला डेपौलो कहती हैं- लोग जितने ज्यादा महत्वाकांक्षी होते हैं, अकेले रहना चाहते हैं। खासतौर पर महिलाएं। वहीं, प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में ही इस वक्त 40% एडल्ट्स अकेले रह रहे हैं।