देश में ही बनेंगे फौजियों के विशेष कपड़े, डीआरडीओ ने 5 कंपनियों को सौंपी तकनीक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
डीआरडीओ ने सेना की महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वदेशी और अत्यधिक ठंड के मौसम के कपड़ों की प्रणाली को 5 भारतीय कंपनियों को सौंपा। डीआरडीओ द्वारा डिजाइन ईसीडब्ल्यूसीएस प्रणाली शारीरिक गतिविधि के विभिन्न स्तरों के दौरान हिमालयी क्षेत्रों में विभिन्न परिवेशी जलवायु परिस्थितियों में अपेक्षित इन्सुलेशन पर आधारित बेहतर थर्मल इन्सुलेशन शारीरिक सहूलियत के साथ एक एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई मॉड्यूलर तकनीकी कपड़ा प्रणाली है।