लखनऊ में बेटे को नहीं मिला इलाज, नाराज पिता मोबाइल टावर पर चढ़ा
Shortpedia
Content Team![](https://assets.shortpedia.com/uploads/2023/09/08/1694155098.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: shortpedia
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बेटे को इलाज न मिलने पर नाराज पिता मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदने की धमकी दी। टावर पर चढ़ने वाले व्यक्ति की पहचान लखीमपुर खीरी निवासी रजनीश मिश्रा के तौर पर हुई है। ठाकुरगंज के सरफराजगंज में उनके टावर पर चढ़े होने की जानकारी मिलते ही पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिय बल (SDRF) की टीम के साथ मौके पर पहुंची और इलाज का आश्वासन देकर नीचे उतारा।