देश में लंपी स्किन डिजीज के चलते अब तक 7,300 से अधिक पशुओं की मौत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: The kashmir monitor
8 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में लंपी स्किन डिजीज के चलते अब तक 7,300 से अधिक पशुओं की मौत हुई। पंजाब में करीब 74,325 मवेशी, गुजरात में 58,546, राजस्थान में 43,962, जम्मू-कश्मीर में 6,385, उत्तराखंड में 1300, हिमाचल प्रदेश में 532 व अंडमान निकोबार में 260 मवेशी इस बीमारी की चपेट में आए हैं। संक्रमण से मृत्यु की दर करीब 2% है। यह इंसान को संक्रमित नहीं करता है।