x

बॉम्ब साइक्लोन से नियाग्रा फॉल्स में बर्फ जमी, अब तक केवल 7 बार ही जमा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Express

अमेरिका और कनाडा में आए बॉम्ब साइक्लोन ने नियाग्रा फॉल्स को जमाया। नियाग्रा फॉल्‍स अमेरिका के न्‍यूयॉर्क और कनाडा के ओंटारियो बॉर्डर के बीच में स्थित है। यहां तापमान माइनस 52 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। नियाग्रा फॉल्स का अमेरिका की तरफ का हिस्सा जमा। यह अब तक केवल 7 बार ही जमा। 1848 में पहली बार जमने के बाद 1911, 1912, 1917, 2014 और 2015 में भी यह जमा था।