दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार, लेकिन अभी भी 'बेहद खराब'
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
दिल्ली में वायु प्रदूषण से हाल बेहाल है, लेकिन मंगलवार को इसमें थोड़ा सुधार दिखा। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' श्रेणी से 'बेहद खराब' श्रेणी में लौट आई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार सुबह 7ः00 बजे 396 अंक दर्ज किया गया, जो सोमवार को 437 था। आनंद विहार में 438, ओखला फेज-2 में 422 और रोहिणी में 444 AQI दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में है।