x

आत्मनिर्भर भारत: 114 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रही वायुसेना, 96 देश में बनेंगे

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए भारतीय वायुसेना 114 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रही है जिसमें से 96 विमान भारत में बनाए जाएंगे। इसके लिए विदेशी कंपनियों से संपर्क साधा गया है और उनसे पूछा गया है कि वो भारत में 96 विमान बनाने के प्रोजेक्ट को कैसे पूरा करेंगे। बोइंग, लॉकहीड मार्टिन, साब, मिग, इर्कुट कॉर्पोरेशन और दसॉ एविएशन आदि विमान निर्माता कंपनियों के इसमें दिलचस्पी दिखाने की उम्मीद है।