अमित शाह के ओडिशा दौरे का दूसरा दिन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ओडिशा दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने सुबह 11 बजे भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन में एनएचएआई की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने नेशनल हाईवे-200 पर कामाख्यानगर और डुबुरी को जोड़ने वाली 53 पर 51 किलोमीटर लंबे 4-लेन का उद्घाटन किया। इसे 761 करोड़ की लागत में बनाया है, जो अंगुल और ढेंकनाल जिलों को राज्य और देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में मदद करेगा।