2050 तक अमेरिकी तटीय इलाकों में करीब 12 इंच तक बढ़ेगा समुद्र का स्तर- रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: abc news
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2050 तक अमेरिकी तटरेखाओं के साथ समुद्र का स्तर मौजूदा स्तरों से औसतन 10 से 12 इंच यानी 25 से 30 सेमी तक बढ़ जाएगा। नासा, राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन और अन्य संघीय एजेंसियां ने अंतर-एजेंसी समुद्र स्तर वृद्धि टास्क फोर्स की ये रिपोर्ट बनाई। जिसमें समुद्र के स्तर में वृद्धि के कारण अगले 30 वर्षों में तटीय बाढ़ में वृद्धि की आशंका जताई गई।