भारत समेत 35 देशों के वैज्ञानिक बना रहे कृत्रिम सूरज, मिलेगा ऊर्जा का अक्षय स्रोत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Quora
भारत समेत 35 देशों के विज्ञानी कृत्रिम सूरज पर काम कर रहे हैं। फ्रांस के सेंट पाल लेज ड्यूरेंस इलाके में इस शोध के लिए विशाल प्रयोगशाला बनाई गई है। प्रयोग सफल रहा तो मनुष्य को ऊर्जा का अक्षय स्रोत मिल जाएगा। यह सूरज आसमान में तो नहीं चमकेगा, लेकिन उसकी ऊर्जा से पूरी दुनिया रोशन जरूर होगी। इससे पहली बार में पांच सेकेंड तक लगातार नाभिकीय संलयन से ऊर्जा उत्पादन में सफलता मिली है।