ग़ैर-वयस्कों को उनके अपराध के लिए फांसी की सजा पर सऊदी अरब ने लगाई रोक
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
मानवाधिकारों के हनन और अभिव्यक्ति की आजादी को बुरी तरह दबाने के लिए दुनियाभर में आलोचना झेल चुके खाड़ी देश सऊदी अरब नें अपनी छवि सुधारने के लिए ग़ैर-वयस्कों को उनके अपराध के लिए मिलने वाली फांसी की सजा पर रोक लगाई। इससे दो दिन पहले कोड़े मारने की सज़ा पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। 2019 में सऊदी में रिकॉर्ड 184 लोगों को फाँसी की सजा सुनाई गई थी।