x

भारत का 'लिटिल गुरु' करेगा बांग्लादेशियों को संस्कृत सीखने में मदद

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

भारत से लगातार मजबूत हो रहे संबंधों का ही परिणाम है कि बांग्लादेश के लोग संस्कृत भाषा सीखने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। भारतीय उच्चायोग के इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र आज बांग्लादेश में संस्कृति लर्निंग एप लिटिल गुरु लॉन्च करेगा।भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद छात्रों, धार्मिक शिक्षाविदों और इतिहासकारों में संस्कृत भाषा को प्रसिद्  बनाने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। 'लिटिल गुरु' एप भी इसी का एक अवयव है।