संदीप धालीवाल का हत्यारा दोषी करार, पगड़ी पहनने वाले पहले भारतवंशी सिख अमेरिकी अधिकारी थे
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: chron
टेक्सास में पहले भारतवंशी सिख अमेरिकी अधिकारी 42 वर्षीय संदीप धालीवाल की 2019 में हत्या हुई थी। अब इस मामले में 50 वर्षीय रॉबर्ट सोलिस को हैरिस काउंटी की आपराधिक अदालत ने दोषी करार दिया। 27 सितंबर, 2019 को ड्यूटी पर तैनात धालीवाल की गोलीबारी के दौरान हत्या कर दी गई थी। संदीप धालीवाल 2015 में वर्दी के साथ पगड़ी पहनने की अनुमति मिलने के चलते सुर्खियों में रहे थे।