मिशन आइसब्रेकर से लौटे आरवी पोलरस्टर्न का दावा: कुछ दशकों बाद गर्मियों में बर्फहीन दिखेगा आर्कटिक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
शोधकर्ताओं को ऐसे प्रमाण मिले, जिनसे साबित होता है कि सिर्फ कुछ दशकों के बाद आर्कटिक महासागर में गर्मियों में बर्फ देखने को नहीं मिलेगी। उत्तरी ध्रुव पर उच्च आर्कटिक का अध्ययन करने के लिए एक साल के लिए अंतररराष्ट्रीय वैज्ञानिकों को ले जाने वाले मिशन आइसब्रेकर से लौटे आरवी पोलरस्टर्न ने एक साल से ज्यादा समय कड़ाके की सर्दी और ध्रुवीय भालुओं में संघर्ष के अनुभव बताए। इस मिशन पर 17.7 डॉलर खर्च हुए।