दिसंबर तक भारत में बनने लगेगी रूस की एके-203 असॉल्ट राइफल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के महानिदेशक अलेक्सांद्र मिखीव ने बताया है कि रूस की एके-203 राइफल दिसंबर से भारत में बननी शुरू होगी। यूपी के अमेठी में कोरवा स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी में इसका निर्माण होगा। कंपनी गुजरात के गांधीनगर में 18 से 22 अक्टूबर तक चलने वाले डेफएक्स्पो कार्यक्रम में भी भाग ले रही है। मिखीव ने कहा, हमारी योजनाओं में भारत में रूसी असॉल्ट राइफलों के उत्पादन का 100% स्थानीयकरण शामिल है।