जापान के होटलों में खाना सर्व करेंगे रोबोट, कोरोना के चलते उठाया गया यह कदम
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
कोरोना महामारी से बचने के लिए टोक्यो महानगर सरकार ने दो होटलों में इस्तेमाल के लिए रोबोट का अनावरण किया है। जो नोवल कोरोनवायरस से संक्रमित रोगियों को समायोजित करेंगे। सरकार ने कहा, 'जापान में एक उन्नत रोबोट तकनीक है। इनमें से एक रोबोट को सहायता करने, जोड़ने और मरीजों के साथ ज्ञान साझा करने के लिए डिजाइन किया गया है। दूसरा रोबोट पूरी तरह से साफ-सफाई का ख्याल रखेगा।