ब्रिटेन में लॉकडाउन में ढील, टैटू-मसाज स्टूडियो, फिजिकल थेरेपी और स्पा को भी छूट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना की मार कम हुई तो ब्रिटेन में लॉकडाउन में ढील दी गई। सोमवार से ब्यूटी सैलून और नेल बार समेत कई कारोबार बहाल हुए। ब्रिटेन में 23 मार्च से ही लॉकडाउन था। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लोगों से फेस मास्क पहनने को कहा। गाइडलाइंस के मुताबिक, टैटू-मसाज स्टूडियो, फिजिकल थेरेपी और स्पा को भी छूट मिली। उन्हीं सेवाओं को बहाल किया गया, जिनका उच्च खतरे से संबंध नहीं है।