मानकों पर खरे न उतरने वाले देश के 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: The print
मानकों पर खरे न उतरने वाले देश के 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द हुई। नेशनल मेडिकल कमीशन के यूजी बोर्ड को इन कॉलेजों में जांच के दौरान खामियां मिली थीं। जिसके बाद इनकी मान्यता रद्द की गई। मेडिकल कॉलेज चाहें तो मान्यता रद्द होने के 30 दिन के अंदर नेशनल मेडिकल कमीशन में अपील कर सकते हैं। इसके बाद दूसरी अपील केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पास कर सकते हैं।